scorecardresearch

Prayagraj Magh Mela: मकर संक्रांति पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

प्रयागराज में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर संगम तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. प्रशासन को इस अवसर पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) युक्त कैमरे, और एटीएस (ATS) कमांडो की तैनाती की गई है. चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए घुड़सवार पुलिस, डॉग स्क्वाड और जल पुलिस भी मुस्तैद है. मंडला आयुक्त सौम्या अग्रवाल के अनुसार, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम, शौचालय, और बिजली-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर स्वच्छता और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.