scorecardresearch

Magh Mela 2026: माघ मेले में बसंत पंचमी पर उमड़ा जनसैलाब, सुरक्षा के लिए 10000 पुलिस की तैनाती

प्रयागराज के माघ मेले में बसंत पंचमी के अवसर पर चौथा मुख्य स्नान पर्व आयोजित किया जा रहा है. संगम तट पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ रहा है. प्रशासन के अनुमान के अनुसार, इस विशेष अवसर पर करीब 55 से 60 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा सकते हैं. सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मेला क्षेत्र में 10,000 पुलिस कर्मियों के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस की टुकड़ियां तैनात की गई हैं. प्रशासन ने 3.5 किमी लंबे और कुल 12,500 फीट के स्नान घाट तैयार किए हैं. भीड़ नियंत्रण के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 74 विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं और पूरे शहर में साइनेजेस लगाए गए हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, आज के दिन दान-पुण्य करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने सुरक्षा और सफाई व्यवस्था की पुष्टि की है.