प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर तीसरे मुख्य स्नान की तैयारियां जोरों पर हैं. गुड न्यूज़ टुडे के संवाददाता शुभम सिंह ने बताया कि 'प्रशासन का अनुमान है कि मौनी अमावस्या के दिन करीब तीन से चार करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे' इस महास्नान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें ड्रोन, हेलीकॉप्टर और यूपी एटीएस के कमांडो तैनात रहेंगे. मेले में अजब-गजब बाबाओं के रंग भी देखने को मिल रहे हैं, जिनमें 1644वीं चक्रवर्ती दंडवत परिक्रमा करने वाले मौनी बाबा और कांटों की शैया पर लेटने वाले संत रमेश निषादराज आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए 64 घाट तैयार किए हैं और संगम क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है.