आज जिस शख्सियत से हम आपको रू-ब-रू कराने जा रहे हैं उसके पास ना पैसा है ना पद है ना पावर है. बावजूद इसके बड़े-बड़े धन्ना सेठ(Businessmen), बड़े-बड़े ओहदेदार साहब और बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज उसके दरबार में हाजिरी लगाते हैं. श्रीकृष्ण की लीला(Shri Krishna) नगरी वृंदावन धाम(Vrindavan Dham) में अखंड साधना में लगे अनन्य कृष्ण भक्त प्रेमानंद जी महाराज(Premanand Maharaj) के बारे में बताते हैं. भगवान कृष्ण की लीलाभूमि वृंदावन में रहने वाले इस संत की एक झलक पाने के लिए आज बड़ी-बड़ी नामचीन हस्तियां बेकरार रहती हैं. आज हम आपको प्रेमानंद महाराज के अलौकिक सफरनामे के बारे में बताते हैं.