22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जिसके लिए ऐसी भव्य तैयारियों हो रही हैं कि 22 जनवरी का दिन यादगार बन जाएगा. 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त निकाला गया है जिसमें प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस ऐतिहासिक लम्हे पर देश ही नहीं पूरी दुनिया कि निगाहें होंगी. ऐसे में राम की नगरी अयोध्या अपने राम लला के स्वागत में सज धज कर तैयार है. पिछले काफी वक्त से अयोध्या में विकास की बयार बह रही है. नई अयोध्या का रूप और रंग दोनों बदल गए हं. लेकिन संस्कार आज भी वो ही है.
Ramlala's life will be consecrated in Ayodhya on 22 January. For which such grand preparations are being made that 22nd January will become a memorable day. An auspicious time of 84 seconds has been determined in which life consecration will take place.