scorecardresearch

Russia-Ukraine War: रूसी संसद में राष्ट्रपति पुतिन की हुंकार, देखें रूस-यूक्रेन जंग पर क्या बोले पुतिन

रूस-यूक्रेन जंग को 24 फरवरी को एक साल पूरा हो रहा है. जबकि एक साल पहले यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान करने वाले पुतिन को भी ये यकीन नहीं रहा होगा कि ये युद्ध इतना लंबा खिंच सकता है. बहरहाल इस युद्ध के एक साल पूरा होने के 3 दिन पहले राष्ट्रपति पुतिन ने रूस के लोगों को संबोधित किया. राजधानी मॉस्को के गोस्टिवनी डावर हॉल में अपने भाषण के दौरान पुतिन ने कहा कि लगातार नाजी खतरों से जूझ रहा रूस यूक्रेन में 'स्पेशल ऑपरेशन' कर रहा है.

3 days before the completion of one year of Russia's invasion of Ukraine, President Putin addressed the people of Russia.