scorecardresearch

Presidential Election: द्रौपदी मुर्मू की जीत ने गढ़े कई कीर्तिमान, जानिए कब है शपथ ग्रहण समारोह

द्रौपदी मुर्मू की जीत ने कई कीर्तिमान गढ़े हैं. और भारत के लोकतंत्र में एक नई लकीर खींच दी है. राष्ट्रपति चुनाव में हुई मतगणना मे द्रौपदी मुर्मू को करीब 64 फीसदी वोट मिले. तीसरे ही राउंड की मतगणना में द्रौपदी मुर्मू की जीत तय हो गई. खास बात ये रही कि उन्हें जिताने के लिए विपक्ष के 17 सांसदों और 126 विधायकों ने भी क्रांस वोटिंग की. जीत के बाद उन्हें बधाई देने का तांता लगा है.

Draupadi Murmu's victory has created many records. And a new line has been drawn in the democracy of India. Draupadi Murmu got about 64 percent of the votes in the counting of votes in the presidential election.