scorecardresearch

Proba-3 Mission: PROBA-3 उपग्रहों को अंतरिक्ष में लॉन्च करेगा इसरो, सूर्य के बाहरी वातावरण के रहस्यों को जानने में मिलेगी मदद

Proba-3 Mission: यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने अपने सैटेलाइट लॉन्च के लिए भारत में इसरो से संपर्क किया. इसरो के कमर्शियल विंग न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी के बाद प्रोबा 3 मिशन के लॉन्च का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया. इसरो का PSLV रॉकेट यूरोपियन स्पेस एजेंसी के जिस प्रोबा 3 मिशन को लॉन्च कर रहा है. उसमें एक नहीं बल्कि दो सैटेलाइट हैं. इन दोनों सेटेलाइट का कुल वजन 550 किलो है.