गुड न्यूज टुडे के खास में आज हम आपको पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी और शिवजोत से मिलवाते हैं. सिंगर जसबीर जस्सी और शिवजोत का नया गाना 'तुंबा इश्क दा' अब रिलीज हो गया है. जीएनटी से बातचीत में सिंगर जसबीर जस्सी ने अपनी की कुछ बातें बताई हैं कि संगीत की प्रति उनका रुझान कब से आया. खास बात ये है कि 'तुंबा इश्क दा' गाना जो हाल ही रिलीज हुआ है उससे शिवजोत ने लिखा है. देखिए एक्सक्लूसिव बातचीत