scorecardresearch

Pushkar Mela: राजस्थान में ऊंटों का 'कैटवॉक', विदेशियों ने खेला गिल्ली-डंडा, देखिए पुष्कर मेले की झलक

GNT स्पेशल में शगुफ्ता साहिलदेव के साथ देखिए विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले के अद्भुत रंग, जहां दूसरे दिन ऊंटों का अनोखा फैशन शो और डांस कॉम्पिटिशन आकर्षण का केंद्र रहा. एक ऊंट पालक ने अपने और जानवर के रिश्ते पर कहा, 'जब बच्चों को मास्टर पढ़ाते हैं वैसे ही खाना पीना, दूध, दही सब देता हूं' ऊंटों की इस अनोखी प्रतियोगिता को 'गोरबंद' के नाम से जाना जाता है, जिसमें उन्हें पारंपरिक रूप से सजाया जाता है. इसके अलावा, मेले में लंगड़ी टांग, सितौलिया और गिल्ली-डंडा जैसे पारंपरिक खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसमें विदेशी पर्यटकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, कार्तिक माह के पावन अवसर पर ब्रह्मा सरोवर के 52 घाटों पर 1,25,000 दीये जलाकर दीपोत्सव मनाया गया, जिसने पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया. यह मेला संस्कृति, आस्था और मनोरंजन का एक अनूठा संगम है.