scorecardresearch

Pushkar Mela: पुष्कर मेले का विश्व रिकॉर्ड के साथ आगाज़, 5 नवंबर तक दिखेंगे संस्कृति के रंग

गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम में आज बात विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले 2025 की, जिसका आगाज़ हो गया है. इस बार मेले का मुख्य आकर्षण मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा शहबाज और मुर्रा नस्ल का भैंसा युवराज हैं, जिनकी करोड़ों में कीमत लगाई गई है. शहबाज के मालिक ने आत्मविश्वास से कहा, ‘हमने ₹15,00,00,000 इसका आस्किंग प्राइस रखा है और काफी अच्छी ऑफर घर पे इसकी हुई भी है, लगभग ₹9,00,00,000 ऑफर्ड है इसमें।’ हर साल की तरह इस साल भी मेले में राजस्थान की लोक कला और संस्कृति के जीवंत रंग देखने को मिल रहे हैं, जिसमें 101 नगाड़े एक साथ बजाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. स्थानीय कलाकार अजय रावत की रेत से बनी कलाकृतियां भी पर्यटकों का मन मोह रही हैं. गोपाष्टमी के अवसर पर पवित्र पुष्कर सरोवर में महाआरती और दीपदान का आयोजन भी किया गया, जिसमें एक और रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है.