scorecardresearch

Pushya Nakshatra 2025: दिवाली से महासंयोग! पुष्य नक्षत्र में खरीदें सोना-गाड़ी, नोएडा हाट में स्वदेशी की धूम

दिवाली से पहले पुष्य नक्षत्र का महासंयोग खरीदारी का शुभ मुहूर्त लेकर आया. ज्योतिष विशेषज्ञ संजय शर्मा ने बताया कि यह नक्षत्र खरीदारी, निवेश और नए कामों की शुरुआत के लिए अत्यंत शुभ है, लेकिन इसमें विवाह वर्जित है. उन्होंने कहा, 'विवाह छोड़ के सभी कार्य इस नक्षत्र में होते हैं क्योंकि विवाह में इसको जो है ब्रह्मा जी की पत्नी का श्राप लगा हुआ है.' यह शुभ संयोग 14 अक्टूबर की शाम से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक रहेगा, जिसमें अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि जैसे राजयोग भी बन रहे हैं. इस दौरान सोना, चांदी, वाहन और संपत्ति खरीदना बेहद फलदायी माना जाता है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर के नोएडा हाट में 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' के तहत स्वदेशी मेला भी लगा है, जहां दिवाली की सजावट के सामान, हैंडमेड दिए और स्थानीय उत्पाद लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.