scorecardresearch

Rahu Ketu Movie Interview: फुकरे की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल, वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट ने खोले फिल्म के राज़

अभिनेता पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की जोड़ी फिल्म 'राहु-केतु' के साथ वापसी कर रही है, जो 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. निर्देशक विपुल विग द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक फैंटेसी-कॉमेडी है, जिसमें ज्योतिष और मनोरंजन का मिश्रण है. फिल्म में पुलकित सम्राट 'केतु' और वरुण शर्मा 'राहु' का किरदार निभा रहे हैं, जबकि शालिनी पांडे 'मीनू टैक्सी' की भूमिका में हैं. निर्देशक विपुल विग के अनुसार, फिल्म का उद्देश्य ज्योतिष के इन पात्रों के प्रति डर को दोस्ती में बदलना है. पुलकित सम्राट ने बताया कि यह उनकी पहली फैंटेसी फिल्म है और बच्चों को इसमें बहुत मज़ा आएगा. फिल्म की स्टारकास्ट में पीयूष मिश्रा और चंकी पांडे जैसे अनुभवी कलाकार भी शामिल हैं, जिनके साथ काम करने के अनुभव को वरुण शर्मा ने साझा किया.