ऑपरेशन शत्रुनाश के जरिए राजस्थान के रण में भारतीय सेना के पराक्रम का अद्भुत रूप दिखाई दिया है. शत्रु के हर धोखे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सीमा से कुछ ही दूरी पर मरुभूमि के रण में हमारे जांबाज़ों ने बेहद कड़ा युद्धाभ्यास किया. देश के जवानों ने यहां जमीन से लेकर आसमान तक सेना ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया. हिंदुस्तान की ये हुंकार, शत्रु को सीधा संदेश है कि भारतीय सेना, उसके हर वार पर, तगड़ा पलटवार करने का दम रखती है. देखें जीएनटी स्पेशल.
Operation Shatru Nash was quite successful. According to the Army, each other got to learn a lot from this exercise with the Air Force. Watch the Video to Know More.