मॉनसून पूरे भारत में फैल चुका है, पहाड़ से लेकर मैदान तक शहर से लेकर जंगल तक हर इलाका बारिश की जद में हैं. बारिश होते ही किसानों को चेहरे खिल जाते हैं, लेकिन जब बारिश विकराल बाढ़ के रूप में बदल जाती है तो ये मुश्किल खड़ी कर देती है. ऐसा ही कुछ नजारा राजस्थान के कोटा में देखने को मिला. जहां नाले में आए तेज बहाव के बाद 6 लोग फंस गए. जिन्हें देर रात कोटा नगर निगम के कर्मचारियों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बाढ़ के दिनों में हर रोज मासूम बच्चे एक बड़े खतरे का सामना करते हुए ट्रॉली पर सवार होकर नदी पार करते हैं. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सरयू नदी खतरे के निशान के पास पहुंच चुकी है. तेलंगाना के मेंडक जिले में भारी बारिश के बाद मंजिरा नदी उफान पर है.
Uttarakhand Pithoragarh innocent children every day cross the river on a trolley facing a danger during flood days. The Saryu river has reached the danger mark in Barabanki district of Uttar Pradesh. Manjira river is in spate after heavy rains in Medak district of Telangana.