scorecardresearch

Rajinikanth 75th Birthday: सुपरस्टार रजनीकांत का 75वां जन्मदिन, कुली से 'थलाइवा' बनने की कहानी..देखिए स्पेशल रिपोर्ट

इस रिपोर्ट में सुपरस्टार रजनीकांत के 75वें जन्मदिन (Rajinikanth 75th Birthday) पर उनके संघर्ष और सफलता की कहानी दिखाई गई है. रजनीकांत ने कहा, 'भगवान की आवाज कहती है कि आप जो भी करें, उसमें अपने साथ दूसरों का भी हित हो.' रिपोर्ट में उनके कारपेंटर और बस कंडक्टर से थलाइवा बनने, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्मों और 430 करोड़ की संपत्ति का जिक्र है. मदुरै में फैंस ने उनके मंदिर में दुग्धाभिषेक कर जश्न मनाया.