रक्षाबंधन महज एक त्योहार नहीं है बल्कि ये भाई बहन के मीठे रिश्ते की सबसे अनूठी अभिव्यक्ति है. तमाम तरह की ज्योतिषीय गणनाओं के एक साथ आने से इस बार रक्षाबंधन के मुहूर्त को जरा पेचीदा बना दिया है. ज्यादातर ज्योतिषियों के मुताबिक रक्षाबंधन की सटीक तिथि 30 अगस्त यानी कल है लेकिन इस अवधि में भद्रा काल भी पड़ रहा है जिसमें रक्षाबंधन मनाने की मनाही है. ऐसे में भाई की कलाई पर राखी किस वक्त बांधी जाए?
There is a lot of confusion over the accurate date of Raksha Bandhan this year. In this episode, experts explain the correct date, time, and associated customs of this auspicious occasion.