रक्षाबंधन का पावन मौका हर भाई-बहन के लिए खास होता है. इस त्योहार से जुड़ी कई मान्यताएं हैं. खासतौर से इस त्योहार पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त काफी अहम पहलू है. ऐसे में कुछ विशेष समय के दौरान ही राखी यानि रक्षासूत्र बांधा जाना चाहिए. रक्षाबंधन श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस बार पूर्णिमा 30 अगस्त को प्रातः 10.59 पर आरंभ हो रही है और इसका समापन 31 अगस्त को प्रातः 07.05 होगा.
In this special episode, experts explain the date, time, significance and much more about Raksha Bandhan.