scorecardresearch

Agenda Aaj Tak 2025: अजय देवगन हमेशा 'सर' रहेंगे, एजेंडा आज तक में क्या बोलीं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह?

बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को लेकर एक खास बातचीत में कई अहम खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म में आर. माधवन और गौतमी उनके माता-पिता का किरदार निभा रहे हैं. अजय देवगन के साथ 25 साल के उम्र के फासले और ऑन-स्क्रीन रोमांस पर बात करते हुए रकुल ने कहा कि एक्शन और कट के बीच आप किरदार बन जाते हैं, लेकिन अजय सर हमेशा उनके लिए 'सर' ही रहेंगे.