scorecardresearch

Ram Lalla Surya Tilak: सूर्य की क‍िरणों ने क‍िया रामलला का तिलक, रामनवमी पर भक्तों ने देखा अद्भुत-अकल्पनीय नजारा

रामनवमी पर सूर्यवंशी श्रीराम को आशीर्वाद देने के लिए सूर्य देवता स्वयं पधारे. सूर्यदेव ने रामलला के माथे को चूमा और अपना आशीर्वाद दिया. कहीं कीर्तन तो कहीं रामचरितमानस की चौपाइंयां गूंजती रहीं. आलम ये है कि बाल राम के दर्शन की आस लिए देश-विदेश से श्रद्धालु अयोध्या नगरी पहुंचे हुए हैं. बताया गया कि लाखों की संख्या में लोग रामलला के दर्शन के लिए लाइन में लगे हैं.

The Surya Tilak of Ram Lalla was performed in Ayodhya's Ram Temple on Ram Navami. Watch this show to know more about the story.