scorecardresearch

Delhi Ram Leela: दिल्ली में कैसी है रामलीला की तैयारियां, देखिए कलाकारों से दिलचस्प बातचीत

अपने इस स्पेशल शो में हम आपको दिखाने जा रहे हैं रामलीला(Ramlila) की रामकहानी किरदारों की जुबानी सुनाते हैं. नवरात्रि के पावन अवसर पर देशभर में रामलीला का आयोजन होता है. खासतौर से रामनगरी अयोध्या(Ramnagari Ayodhya) और राजधानी दिल्ली(Delhi Ram leela) में बड़े पैमाने पर रामलीला आयोजित होती है और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन की कथा और उनकी लीलाओं का मंचन किया जाता है. बॉलीवुड और थिएटर की दुनिया के बहुत से नामी कलाकार इन रामलीलाओं में भाग लेते हैं. दिल्ली में लव-कुश(Luv-Kush) रामलीला कमिटी की ओर से 3 अक्टूबर से भव्य रामलीला का शुभारंभ हो चुका है. हमारी सहयोगी श्वेता झा ने लवकुश रामलीला के कलाकारों से खास बातचीत की और उनसे जाना कि रियल लाइफ और रामलीला के किरदारों की एक्टिंग के दरम्यान क्या उनके जीवन में कोई फर्क आता है. साथ ही और भी दिलचस्प और मजेदार बातें उन्होंने की...आप भी सुनिए