अयोध्या में 25 नवंबर को श्री राम मंदिर के शिखर पर भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जो मंदिर निर्माण के पूर्ण समापन का प्रतीक है. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे. मुख्य शिखर पर 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा केसरिया ध्वज फहराया जाएगा, जिस पर भगवान राम की सूर्यवंशी परंपरा का प्रतीक सूर्यदेव का चिन्ह अंकित होगा. मुख्य मंदिर के साथ-साथ परकोटे में बने छह अन्य मंदिरों पर भी ध्वज लहराएगा. इस समारोह के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं, जिसमें तीर्थयात्रियों के लिए लॉकर सिस्टम और रामायण के दृश्यों वाले 3डी म्यूरल शामिल हैं. 24 नवंबर से आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिर बंद रखने की योजना है.