अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित राम दरबार की मूर्तियों को लेकर मूर्तिकार Prashant Pandey ने एक अद्भुत खुलासा किया है। Good News Today से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि राम दरबार की मूर्तियां एक ही 40 साल पुरानी शिला से बनाई गई हैं। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि जब पत्थर को तराशा गया, तो प्रभु राम की मूर्ति वाले हिस्से में पत्थर का रंग अपने आप 'मेघवर्ण' (नीला/सांवला) और माता सीता वाले हिस्से में 'गौरवर्ण' (गोरा) निकला। इसे वे एक दैवीय चमत्कार मानते हैं। इसके अलावा, स्वर्णकार Rishabh Verathi ने बताया कि राम दरबार का सिंहासन 8-10 किलो चांदी और सोने की परत से तैयार किया गया है।