इस शो में हम आपको दिखाने जा रहे हैं रामलीला (Ramlila) की रामकहानी किरदारों की जुबानी सुनाते हैं. नवरात्रि के पावन अवसर पर देशभर में रामलीला का आयोजन होता है. खासतौर से रामनगरी अयोध्या (Ramnagari Ayodhya) और राजधानी दिल्ली (Delhi Ram leela) में बड़े पैमाने पर रामलीला आयोजित होती है और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन की कथा और उनकी लीलाओं का मंचन किया जाता है. दिल्ली की रामलीला (Delhi Ramlila) में बीजेपी(BJP) सांसद मनोज तिवारी भी 'परशुराम' का किरदार निभा रहे हैं.