scorecardresearch

रिलीज से पहले Animal का धमाल, कमाई के सारे रिकॉर्ड टूटने का अनुमान

एनिमल फिल्म कल रिलीज हो रही है लेकिन रिलीज से पहले ही एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है. वास्तव में देखा जाए तो रणबीर कपूर और कबीर सिंह फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के बीच इस शानदार साझेदारी ने फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. एनिमल को लेकर ट्रेड एनालिस्ट ये इशारा कर रहे हैं कि ये फिल्म न केवल साल की सबसे बड़ी ओपनिंग ले सकती है बल्कि ये साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर भी साबित हो सकती है.

Regarding Animal film, trade analysts are indicating that this film can not only get the biggest opening of the year but it can also prove to be the biggest blockbuster of the year.