scorecardresearch

Rangpanchami 2024: 30 मार्च को मनाई जाएगी देवताओं की होली रंगपंचमी, ज्योतिषाचार्यों से जानिए महत्व और पूजा विधि

होली का पर्व समाप्त हो चुका हो, लेकिन देवताओं की होली अभी बाकी है. कल यानी शनिवार को रंगपंचमी मनाई जाएगी, जिसे देवताओं की होली भी कहा जाता है. रंग पंचमी हर साल चैत्र मास के कृष्‍ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन स्वर्गलोग से देवता धरती पर होली खेलने आते हैं. इस दौरान देश के कई हिस्सों में भव्य उत्सव देखने को मिलता है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रंग पंचमी की खूब रौनक देखने को मिलती है.

The festival of Holi may be over, but the Holi of the Gods is still pending. Rang Panchami will be celebrated tomorrow i.e. on Saturday, which is also known as Holi of Gods. Rang Panchami is celebrated every year on the fifth day of Krishna Paksha of Chaitra month.