scorecardresearch

Rangpanchami 2024: देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही देवताओं की होली रंगपंचमी, जानिए क्यों मनाते हैं ये पर्व और क्या है इसका महत्व

आज रंगपंचमी धूमधाम से मनाई जा रही है. रंगपंचमी का मतलब है देवताओं की होली. होली के पांच दिन बाद यह खास पर्व मनाया जाता है. माना जाता है कि रंग पंचमी के दिन देवी- देवता धरती पर होली खेलने के लिए उतरते हैं. ऐेसे में रंग पंचमी पर अपने इष्टदेव को रंग लगाने का भी विधान है.

Today Rangpanchami is being celebrated with great pomp. Rangpanchami means Holi of the Gods. This special festival is celebrated five days after Holi. It is believed that on the day of Rang Panchami, Gods and Goddesses descend on earth to play Holi. In such a situation, there is also a tradition of applying colors to your favorite deity on Rang Panchami.