विजयदशमी के बाद कई स्थानों पर रावण दहन पूरा नहीं हो पाया. कहीं बारिश तो कहीं तकनीकी खामी के कारण रावण के पुतले नहीं जल सके. दिल्ली, कोटा और संभल जैसे शहरों में रावण दहन अधूरा रहा. इसे लेकर चर्चा है कि क्या यह कोई अपशकुन है. ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि विजयादशमी पर बारिश होना तो शुभ है पर पुतले का दहन नहीं हो पाना इसे अच्छा संकेत नहीं माना जा सकता.