scorecardresearch

Vijya Dashmi 2025: देशभर में रावण दहन शुरू, पटना में तय समय से पहले जले पुतले, देखिए अलग-अलग शहरों से आई तस्वीरें

आज देशभर में विजयदशमी का पर्व मनाया गया, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस अवसर पर विभिन्न शहरों में रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए. जयपुर में 105 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन शाम 7:30 बजे हुआ, जहाँ यह परंपरा 1956 से जारी है. दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मौजूदगी में रामलीला के बाद रावण दहन हुआ. मुंबई के घाटकोपर में विधायक राम कदम की उपस्थिति में रामलीला का आयोजन हुआ, जहाँ बारिश के कारण रावण के पुतले को ढका गया था.