देशभर में नवरात्र का माहौल है, जहाँ माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा धूमधाम से हो रही है. नवरात्र के नौ दिनों में माँ शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की आराधना की जाती है. प्रत्येक स्वरूप अपने भक्तों को विशेष वरदान प्रदान करता है. इन नौ दिनों की उपासना से व्यक्ति को धन, रोजगार, स्वास्थ्य, संतान सुख, शिक्षा में सफलता, शीघ्र विवाह, वैवाहिक जीवन में सुख, भय से मुक्ति, रोग निवारण, आत्मबल और सिद्धियों की प्राप्ति होती है.