scorecardresearch

GoodLuck Special: कुंडली के वो कौनसे 3 महादोष हैं जो किस्मत पर लगा देते हैं ताला? ज्योतिषी शैलेंद्र पांडे से जानिए

क्या आपके जीवन की प्रगति और खुशियों पर किसी ज्योतिषीय दोष का ग्रहण लग गया है? गुड लक स्पेशल के इस एपिसोड में पंडित शैलेंद्र पांडेय ने कुंडली में पाए जाने वाले कुछ सबसे गंभीर महादोषों पर चर्चा की है, जो जीवन की हर सफलता को रोक सकते हैं. कार्यक्रम में केमद्रुम, बंधन, सूर्य ग्रहण, और चंद्र ग्रहण दोष जैसे महादोषों के प्रभावों को विस्तार से समझाया गया है. पंडित पांडेय के अनुसार, चंद्रमा से बनने वाला केमद्रुम दोष मानसिक पीड़ा और दरिद्रता देता है, तो वहीं मंगल और शनि से निर्मित बंधन दोष कारावास तक का कारण बन सकता है.