scorecardresearch

Republic Day: 77वें गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल होगी 'भैरव बटालियन' और 'स्नो वॉरियर्स', देखिए

गुड न्यूज़ टुडे के एंकर वैभव राज शुक्ला ने बताया कि भारत अपने 77वें गणतंत्र दिवस के भव्य उत्सव के लिए तैयार है. इस बार की परेड ऐतिहासिक होगी क्योंकि 77 साल में पहली बार सेना की 'भैरव बटालियन', 'स्नो वॉरियर स्काउट्स' और 'रिमाउंट वेटरन कोर' (RVC) के दस्ते कर्तव्य पथ पर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे. वैभव राज शुक्ला के अनुसार, 'भैरव बटालियन' के जवान आधुनिक युद्ध तकनीकों जैसे ड्रोन ऑपरेशन और नाइट वॉरफेयर में माहिर हैं. इसके अलावा, पहली बार विभिन्न राज्यों के स्काउट्स का एक संयुक्त दस्ता 'स्नो वॉरियर्स' के रूप में मार्च करेगा. आरबीसी दस्ते में स्वदेशी नस्ल के कुत्ते और बैक्टीरियन ऊंट भी शामिल होंगे. बुलेटिन में उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जैसे हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी का भी जिक्र किया गया, जिससे पर्यटकों और स्थानीय कारोबारियों में खुशी की लहर है.