गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारत की सांस्कृतिक विविधता और सैन्य शक्ति का भव्य प्रदर्शन होने जा रहा है. इस बार कुल 30 झांकियां परेड का हिस्सा बनेंगी, जिनमें 17 राज्यों और 13 मंत्रालयों की प्रस्तुतियां शामिल हैं. सबसे विशेष आकर्षण 'ऑपरेशन सिंदूर' की झांकी होगी, जो पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भारतीय सेना के शौर्य और तीनों सेनाओं के समन्वय को दर्शाती है. 'स्वतंत्रता का मंत्र वंदे मातरम' और 'आत्मनिर्भर भारत' की थीम पर आधारित ये झांकियां देश की प्रगति का प्रतीक हैं. राजस्थान की उस्ता कला, छत्तीसगढ़ के जनजातीय नायक, असम की टेराकोटा विरासत और उत्तर प्रदेश की बुंदेलखंड संस्कृति के रंग इस बार दर्शकों का मन मोह लेंगे. मध्य प्रदेश की झांकी देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती को समर्पित है, जो नारी शक्ति और सुशासन का संदेश देती है.