77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर भारत की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रदर्शन हुआ, जिसका विवरण एंकर शगुफ्ता साहिल देव ने दिया. इस वर्ष की परेड का मुख्य आकर्षण 'ऑपरेशन सिंदूर' रहा, जिसे साहिल देव ने 'सिंदूर शौर्य की स्याही से लिखी गई कहानी' बताया. परेड में पहली बार सहायक कमांडेंट सिमरन बाला के नेतृत्व में सीआरपीएफ की पुरुष टुकड़ी और महिला अग्निवीरों ने हिस्सा लिया. वायुसेना के फ्लाईपास्ट में राफेल, सुखोई और मिग-29 ने 'ऑपरेशन सिंदूर फॉर्मेशन' बनाकर आसमान में अपनी ताकत दिखाई.