देश आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर तीनों के योद्धाओं ने अपना पराक्रम और शौर्य दिखा. भारतीय वायु सेना ने गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर फ्लाई-पास्ट किया, तो वहीं तमाम राज्यों की झांकियों ने सांस्कृतिक विरासत के दर्शन कराए. आज अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया गया.