scorecardresearch

Republic Day 2026: कवियों के संग गणतंत्र दिवस के रंग, देखिए गणतंत्र दिवस स्पेशल कवि सम्मेलन

गुड न्यूज टुडे के विशेष कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी में कवियों ने देश की आन-बान और शान का बखान किया. एंकर नवजोत रंधावा के साथ इस चर्चा में अनामिका अंबर जैन, अनामिका वालिया, खुशबू शर्मा, कवि सामूज और श्रवण कुमार ने शिरकत की. कवयित्री अनामिका वालिया ने सर्जिकल स्ट्राइक और भारत की विश्व गुरु के रूप में उभरती पहचान पर कविता पढ़ी. अनामिका अंबर जैन ने आजाद हिंद फौज से जुड़े अपने पारिवारिक इतिहास का जिक्र करते हुए भारतीय सैनिकों के शौर्य को नमन किया.