scorecardresearch

Shahrukh Khan Jawan Movie: शाहरूख खान अब जवान के किरदार में आएंगे नजर, सलमान खान ने मूवी के ट्रेलर की तारीफ में पढ़े कसीदे

शाहरूख खान यानी पठान अब जवान के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर भी खूब धमाल मचा रहा है. ऐसे में सलमान खान ने भी शाहरुख की तारीफ की है. सोशल मीडिया के जरिए सलमान खान ने शाहरुख की जवान मूवी के ट्रेलर की तारीफ की है. सलमान खान ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.भाईजान ने जवान की तारीफ के कसीदे पढ़ते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया है.

Shah Rukh Khan will now be seen in the role of Jawan. The trailer of this film is also creating a lot of buzz. In such a situation, Salman Khan has also praised Shahrukh. Through social media, Salman Khan has praised the trailer of Shahrukh's Jawan movie. Salman Khan has given his first reaction through an Instagram post. Watch the Video to know more.