साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरू 1 दिसंबर को कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में 'भूत शुद्धि विवाह' के जरिए शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस निजी समारोह में सामंथा ने 50 लाख रुपये की अंगूठी पहनी जो चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी के अलावा, सामंथा ने फिल्म इंडस्ट्री में जेंडर पे गैप को खत्म करने के लिए अपने प्रोडक्शन हाउस 'त्रालाला मूविंग पिक्चर्स' में समान वेतन की ऐतिहासिक पहल भी की है.