सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मथुरा के वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज और आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य जी महाराज द्वारा युवा, महिलाओं और समाज के बदलते स्वरूप पर दिए गए बयान चर्चा का विषय बने हैं. प्रेमानंद महाराज ने युवाओं के चरित्र और शादियों की स्थायित्व पर चिंता जताई, जबकि अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने महिलाओं की स्वतंत्रता और आधुनिकता पर विवादास्पद टिप्पणी की. टीवी डिबेट में इन बयानों पर गहन चर्चा हुई, जिसमें विवाह की उम्र, लिव-इन रिलेशनशिप, और सनातन परंपरा के सामंजस्य पर विचार रखे गए. पैनलिस्टों ने महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता और आधुनिक भारत की बदलती तस्वीर पर भी चर्चा की. इन बयानों ने समाज में परंपरा और आधुनिकता के बीच द्वंद्व को उजागर किया और संतों के सामाजिक दायित्व पर सवाल खड़े किए.