कल से सावन का शुभारंभ हो रहा है और इसी के साथ 59 दिनों तक बम-बम भोले का जयकारा गूंजने वाला है. कहते हैं सावन भगवान शिव को प्रिय है. यही वजह है कि सावन पर भोले भंडारी की पूजा का विधान. इस बार सावन दो महीने का होने जा रहा है. यही नहीं तमाम तरह के संयोग भी इस बार सावन पर बन रहे हैं. जानिए इस बार का सावन खास क्यों.
This year the month of Sawan will start from July 4, and go on till August 31. In this episode, experts explain why this years Sawan is unique.