scorecardresearch

Sawan Somwar: सावन के सोमवार पर शिव पूजा के मिलते हैं मंगलकारी फल, महादेव के तीर्थों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब

शिव की महिमा अरंपरार मानी गई है. सावन शिव को प्रिय है और सोमवार शिव के दिन के रुप में माना जाता है. आज सावन का पहला सोमवार है. इसलिए शिवालयों से लेकर महादेव के तीर्थों तक श्रद्धालुओं की जनसैलाब उमड़ा है.कहते हैं भगवान शिव को मनाने के लिए सावन का महीना सबसे फलदायी है.सावन के सोमवार को अगर विधि विधान से शिव उपासना की जाए तो महादेव की विशेष कृपा भक्तों को मिल जाती है.

Today is the first Monday of Sawan. Devotees have gathered in Shivalayas since morning to worship Mahadev. Watch the Video to know more.