scorecardresearch

Ayodhya Sawan Jhulan Utsav: सावन में झूले भगवान! अयोध्या में रामलला, मथुरा में बांके बिहारी का झूलन उत्सव..देखिए स्पेशल रिपोर्ट

सावन का महीना प्रकृति में हरियाली और ताजगी लाता है. इस महीने में झूले झूलने की परंपरा का विशेष महत्व है. यह केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक और भावनात्मक जुड़ाव है. मंदिरों में भगवान को झूला झुलाने की व्यवस्था की जाती है. अयोध्या में रामलला को झूला झुलाया जाता है और मथुरा-वृंदावन में भगवान कृष्ण को झूला झुलाया जाता है. इस बार भव्य राम मंदिर परिसर में रामलला चांदी के झूले पर विराजमान हुए हैं. यह पहला सावन झूला मेला है जब राम मंदिर में रामदरबार की स्थापना के बाद यह उत्सव मनाया जा रहा है.