scorecardresearch

Sawan 2025 Rudrabhishek: सावन के आखिरी सोमवार पर घर बैठे करें रुद्राभिषेक, पाएं हर मनोकामना का फल!

सावन का पावन महीना समाप्त होने को है..आज अंतिम सोमवार है. इस अवसर पर भोलेनाथ के भक्तों के लिए गुड न्यूज टुडे ने रुद्राभिषेक का सीधा प्रसारण किया. इस कार्यक्रम में बताया गया कि मंदिर में रुद्राभिषेक का अवसर न मिलने पर भक्त घर बैठे भी इस अनुष्ठान का लाभ उठा सकते हैं. रुद्राभिषेक में दूध, दही, घी, शहद, शर्करा और पंचामृत जैसी सामग्री का उपयोग होता है, जो विभिन्न लाभ प्रदान करती हैं. दूध से संतान, दही से सुख-शांति, शहद से मधुरता, और गंगाजल से मोक्ष की प्राप्ति होती है.