सावन के आखिरी सोमवार पर गुड न्यूज टुडे द्वारा रुद्राभिषेक का विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें पंडित अरविंद शुक्ला ने रुद्राभिषेक की विधि और उसके महत्व को विस्तार से समझाया. कार्यक्रम में पार्थिव शिवलिंग के स्थान पर बाणभट्ट शिवलिंग का पूजन किया गया और विभिन्न पूजन सामग्रियों जैसे श्रृंगी, कलावा, गंधोदक, शुद्धोदक, चंदन, बिल्वपत्र, दूर्वा, शमीपत्र, तुलसी मंजरी, धतूरा, नारियल आदि के प्रतीकात्मक अर्थ बताए गए. रुद्राभिषेक के दौरान रुद्री के आठ अध्यायों का महत्व समझाया गया. शिव अभिषेक में दूध, दही, शहद, घृत, शर्करा, गन्ने का रस, कुशोधक जल, गंगाजल, सरसों का तेल आदि का उपयोग और उनके फल बताए गए. बेलपत्र पर राम नाम लिखने का महत्व और भस्म को वैराग्य का प्रतीक बताया गया. घर पर रुद्राभिषेक करने की विधि और उसका महत्व भी समझाया गया.