सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है. इस दौरान शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर निकल रहे हैं और शिवालयों में भारी संख्या में दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में तड़के 3 बजे भस्म आरती हुई, जहाँ भक्तों की संख्या आम दिनों से दो से ढाई गुना बढ़ जाती है. भगवान अगले 40 दिनों तक भक्तों को दर्शन देंगे. एक ओर जहाँ भक्त शिव की भक्ति में लीन हैं, वहीं पश्चिमी देशों के वैज्ञानिक शिव के नटराज स्वरूप में सृष्टि की उत्पत्ति का रहस्य तलाश रहे हैं.