देवों के देव महादेव की लीला अपरंपार है.. दिलचस्प ये है कि भगवान शिव के मंदिर पूरी दुनिया में मिल जाते हैं.. महादेव के कई मंदिरों में तो इस युग में भी चमत्कार देखने को मिल जाते हैं.. ऐसा ही एक मंदिर है उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर में..... इस मंदिर के पुजारियों का दावा है कि यहां ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर का कपाट खुलने से पहले ही कोई अदृश्य शक्ति महादेव की विधिवत पूजा अर्चना कर चुकी होती है.. तार्किक नजरिए से ये बात गले के नीचे नहीं उतरती...... लेकिन यहां के पुजारी तो प्रमाण के साथ इसका दावा करते हैं.. क्या है इस मंदिर का रहस्य जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट..