आज सावन का पहला सोमवार है और देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना और सोमवार का दिन विशेष महत्व रखता है. देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम से लेकर गाजियाबाद के दुर्वेश्वरनाथ मंदिर, उज्जैन के महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ धाम तक, हर जगह श्रद्धालु देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कर रहे हैं. इस दौरान भक्तों ने कहा, 'हम भोले बाबा के दर्शन करने आए हैं, भोले बाबा गंद बरस रहा है, इतना सुन्दर मंदिर सजा हुआ है और भक्त सब अपनी श्रद्धालु ले के भोले बाबा पे जल चढ़ा रहे हैं हम सब को भी अवसर मिला, हमने जल चढ़ाया और आनंद प्राप्त करा भोले बाबा सदा अपने भक्तों पे कृपा बरसाते रहे और हमें बुलाते रहे.' रुद्राभिषेक का सिर्फ पौराणिक और सांस्कृतिक आधार ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक महत्व भी है.