scorecardresearch

Shiv ji का नटराज स्वरूप: वैज्ञानिक क्यों कर रहे हैं सृष्टि के रहस्य को डिकोड? देखिए

स्विट्जरलैंड स्थित CERN प्रयोगशाला में नटराज की प्रतिमा स्थापित है, जहां वैज्ञानिक शिव के स्वरूप में सृष्टि की उत्पत्ति का रहस्य खोज रहे हैं. वैज्ञानिक कार्ल सेगन के अनुसार, 'ब्रह्मांड का सृजन और विनाश शिव के कॉस्मिक नृत्य की तरह है' यह प्रस्तुति चारधाम यात्रा के संदर्भ में शिव के वैज्ञानिक पहलू, सनातन धर्म में उनके स्वरूप और विभिन्न मान्यताओं पर प्रकाश डालती है.