scorecardresearch

Republic Day 2023: सारी दुनिया ने देखा दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र का जश्न, आप भी देखिए 74 तस्वीरों में देश के 74वें जश्न-ए-गणतंत्र के सारे रंग

आज दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र का जश्न सारी दुनिया ने देखा. आज कर्तव्य पथ पर भारत के हर रंग, हर रूप की अद्भुत छटा बिखर गई. इस खास मौके पर जहां राजधानी की ज़मीन पर देश की मेड इन इंडिया ताकत का शानदार नज़ारा दिखा तो वहीं आसमान पर देश के वायुवीरों ने ऐसा दमखम दिखाया. जिसे देखने वाले बस देखते रहे गए. आइए आपको दिखाते हैं 74 तस्वीरों में देश के 74वें जश्न-ए-गणतंत्र के सारे रंग.