scorecardresearch

Seema-Sachin Love Story: सचिन की दीवानी या पाकिस्तानी जासूस.. सीमा हैदर की हकीकत क्या?

पाकिस्तान से आई सीमा अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा में है लेकिन सीमा और सचिन की इस जोड़ी ने अपने आसपास सवालों की ऐसी तमाम सीमाएं खींच दी है जिनके जवाब की तलाश में एजेंसियां जुटी हुई हैं. किसी को सीमा और सचिन की इस प्रेम कहानी से साजिश की बू आ रही है तो कोई इसे आपसी मामला बताकर कुछ कहने से बच रहा है. सीमा हैदर मूल रुप से पाकिस्तानी हैं लेकिन हिंदुस्तान आते ही उनका अंदाज पूरी तरह बदल गया है.

Seema Ghulam Haider, a woman from Pakistan illegally entered India after falling in love with a man named Sachin whom she met on the gaming app PUBG. In this episode, experts discuss whether it is a love story or an espionage attempt.